


हनुमानगढ़।साइबर ठगी के मामले में जिले की भिरानी पुलिस ने 15 हजार रुपए की राशि रिफंड करवाई है। पीड़ित युवती से साइबर ठगों ने फोन पे नंबर पर अलग-अलग करके 18 हजार 519 रुपए डलवा कर ठगी की थी। भिरानी पुलिस थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि ममता पुत्री महेन्द्रसिंह जाट निवासी न्यांगल तहसील भादरा ने पिछले दिनों पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दी कि 18 जुलाई को उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर फोन किया और रुपयों की आवश्यकता के बारे में बताया। अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन पे नम्बर से क्रमश: 40, 3480, 4999 और 10000 रुपए यानि कुल 18519 रुपए डलवा कर साइबर ठगी कर ली। थाना प्रभारी के अनुसार शिकायत मिलने पर साइबर पोर्टल पर कार्यरत कॉन्स्टेबल विकास कुमार ने परिवादिया से डाटा प्राप्त कर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर परिवाद दर्ज किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कॉन्स्टेबल विकास कुमार ने साइबर पोर्टल पर प्राप्त शुदा परिवाद का अवलोकन कर परिवादिया के खाते से स्थानांतरित हुई राशि का पाथ ट्रेस कर आवश्यक कार्रवाई करते 18 हजार 519 रुपए में से 15000 रुपए की राशि होल्ड करवाने में सफलता हासिल की। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट भादरा निधि पूनिया के आदेशानुसार बुधवार को 15000 रुपए की राशि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से परिवादिया के खाते में रिफंड करवाई गई। फ्रॉड राशि रिफंड होने पर परिवादिया ममता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उधर, पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए अपील की है कि ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 और साइबर क्राइम टीम हनुमानगढ़ के मोबाइल नम्बर 8764876025 पर कॉल या व्हाट्सऐप करें। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ‘साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन’ पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
