बीकानेर। जिले के नापासर कस्बे में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बदमाशों ने एक दुकानदार पर लूट के इरादे से पिस्तौल तान दी। पुलिस के अनुसार भवन निर्माण सामग्री विक्रेता की दुकान पर तीन लोग कार लेकर पहुंचे। तीनों दुकानदार से ब्रुस मांगा। दुकानदार हड़मान ब्रुश लेने के लिए गया तो पीछे से तीनों युवकों ने गल्ले से करीब चालीस हजार रूपए निकाल लिए। दुकानदार ने पैसे निकाले देख लिया। उसने उन्हें ललकारा तो उन्होंने हड़मान को पिस्तौल दिखाकर धमकाया।
वारदात की सूचना मिलते ही नापासर थानाधिकारी महेश शिला,बीकानेर के कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह,गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह को भेजा गया। पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ग्रामीणों से वारदात के बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस ने बताया पुलिस बदमाशों के पीछे लगी हुई है।