


नई दिल्ली। कोरोना फिर डरा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले सात दिन में पूरी दुनिया में कोरोना के 36 लाख से अधिक नए केस मिले। 10 हजार से अधिक लोगों की हुई। चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है। चीन में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहा है। श्मशानों में लाइन लग रही है। चीन सहित पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत ने भी अपनी तैयारी कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। राजधानी दिल्ली में इस समय यह मीटिंग चल रही है। मीटिंग में राज्यों के अधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। चीन, जापान की तुलना में भारत में अभी कोरोना वैसा कहर तो नहीं मचा रहा, लेकिन सरकार पहले से अलर्ट मोड पर है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री के साथ-साथ अन्य मौजूद
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोविड स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीयक बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नीति आयोग के सदस्य सहित कई अन्य लोग मौजूद है।
राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने को कहा
इस मीटिंग से पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कोविड नियमों के पालन से संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने पत्र में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए देशहित में इस यात्रा को स्थगित करने की बात भी लिखी है। जिसको लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की साजिश रचने का आरोप मढ़ा।
सचिव ने पत्र लिखकर दिया है नया निर्देश
दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। आज इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं।
मीटिंग में नीति आयोग के सदस्य भी होंगे शामिल
मनसुख मंडाविया आज सुबह साढ़े 11 बजे ‘अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’ को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी पर बैठक करेंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई बड़े अफसर शामिल होंगे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बैठक में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ढ्ढष्टरूक्र के महानिदेशक राजीव बहर, नीति आयोग के सदस्य समेत अन्य अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
