


बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा पाकिस्तानी रेंजर, सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने एक पाकिस्तानी रेंजर को भारतीय सीमा में घुसपैठ के दौरान पकड़ा है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई, जब बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर रेंजर को हिरासत में लिया।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर से बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले 23 अप्रैल को पंजाब सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों ने बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को पकड़ लिया था। भारत की ओर से कड़ा विरोध जताने के बावजूद पाकिस्तानी पक्ष ने जवान को अब तक वापस नहीं किया है।
- Advertisement -
बीएसएफ की इस कार्रवाई को सीमा पर कूटनीतिक तनाव और सुरक्षा सतर्कता के लिहाज से अहम माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की तह में जाने की कोशिश कर रही हैं कि पाक रेंजर भारतीय सीमा में क्यों आया और उसके मंसूबे क्या थे।