

बीकानेर। जिले में पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इस प्रक्रिया के तहत 10 पंचायत समितियों का पुनर्गठन कर 7 नई पंचायत समितियों का गठन किया जाएगा। साथ ही, जिले में 50 से अधिक नई ग्राम पंचायतों का सृजन भी किया जाएगा।
नई पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के मुख्यालय तय करने की प्रक्रिया 6 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। इसके बाद 7 अप्रैल को प्रस्ताव प्रकाशित होंगे और फिर आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
अभी कितनी पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतें?
फिलहाल बीकानेर जिले में 10 पंचायत समितियां और 367 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें बीकानेर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर, पूगल, बज्जू, पांचू और हदां शामिल हैं।
किन नई पंचायत समितियों का गठन होगा?
-
बीकानेर पंचायत समिति से बच्छासर, बीकानेर (ग्रामीण) या बीकानेर पश्चिम और पैमासर बनाई जा सकती हैं।
- Advertisement -
-
नोखा पंचायत समिति से जसरासर और ईस्ट नोखा गठित होने की संभावना।
-
श्रीडूंगरगढ़ से रीढी, खाजूवाला से छतरगढ़, और कोलायत से गिरिराजसर नई पंचायत समितियां बन सकती हैं।
-
पूगल, बज्जू, हदां और पांचू में बदलाव की संभावना कम है, क्योंकि नई पंचायत समिति के लिए कम से कम 15 ग्राम पंचायतों और 20 गांवों का होना जरूरी होता है।
राजनीतिक समीकरण भी महत्वपूर्ण
नई पंचायत समितियों के गठन को लेकर भाजपा और कांग्रेस राजनीतिक नफा-नुकसान का आकलन कर रही हैं। कांग्रेस ने बच्छासर पंचायत समिति का मुख्यालय बीकानेर में रखने की मांग की है।
इस पुनर्गठन से प्रशासनिक व्यवस्थाएं मजबूत होंगी और ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।