


बीकानेर। विवाहिता ने शादी का झांसा देकर युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने रेप के बाद जहर देकर मारने की भी कोशिश की। मामला श्रीगंगानगर के पास के गांव का है।
एसएचओ बलवंत सहाय ने बताया कि पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात आठ दिन पहले परिचित गांव में ही रहने वाले अरविंद से हुई थी। 27 नवम्बर को अरविंद ने बातचीत के दौरान उसे विश्वास में लेकर शादी का झांसा दिया।

- Advertisement -
झांसे में आकर वह उससे मिलने लगी। 27 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच आरोपी ने गांव में ही उसके साथ रेप कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि रेप के बाद आरोपी ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की। मामले की जांच सीओ ग्रामीण अमरजीत चावला कर रहे है।