


बीकानेर । डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम बढ़ाई गई है। अब अभ्यर्थी 14दिसंबर कर आवेदन भर सकेंगे। पूर्व में अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब अभ्यर्थियों के हितों को देखते हुएतिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
शिक्षा विभागीय पंजीयक कुलदीप बुढ़ानिया ने बताया कि परीक्षार्थी सम्बन्धित संस्थान में 19 दिसंबर तक शुल्क जमा करवा सकेंगे।इसके बाद संबंधित संस्थान परीक्षार्थियों के शुल्क का डी.डी. सम्बन्धित डाइट में 22 दिसंबर तक जमा करवा सकेंगे। जबकि डाइट कीओर से फीस जमा करवाने की तिथि 27 दिसंबर निर्धारित की गई है।एमजीएसयू : पीएचडी प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर की ओर से 24 विषयों में 515 सीटों पर प्रवेश के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा8 फरवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा समन्वयक डॉ. अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि परीक्षा के लिए 2 से 16दिसंबर की अवधि में विश्वविद्यालय की के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी स्पीड पोस्टअथवा स्वयं उपस्थित होकर 22 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक विश्वविद्यालय में जमा करवाई जा सकती है।विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 31 जनवरी से विश्वविद्यालय वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। दो चरणों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के प्रथम चरण में 70 अंकों की रिसर्च मैथोडोलॉजी एवं संबन्धित विषय परआधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षा एवं द्वितीय चरण में 30 अंकों का साक्षात्कार लिया जाएगा।साक्षात्कार की योग्यता के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक कमजोर वर्ग/एमबीसी एवं दिव्यांगअभ्यर्थियों को प्रथम चरण में न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं अन्य सभी को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। प्रथम एवं द्वितीय चरणों केसम्मिलित प्राप्तांकों के आधार पर वरीयता सूची का निर्धारण कर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
