


हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने 2 क्विंटल 15 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीलीबंगा पुलिस दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। पीलीबंगा सीआई विजय मीणा ने बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक रजनदीप कौर की टीम ने रविवार को हनुमानगढ़- सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर नाकाबंदी की थी।नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो बिजली विभाग के इन्सुलेटर की आड़ में 2 क्विंटल 15 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध पोस्त को जब्त कर मौके से तस्कर भूपेन्द्र उर्फ बूटा (23) पुत्र उम्मेद राम बिश्नोई निवासी गुढा पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर और पूनाराम (24) पुत्र गणपत राम विश्नोई निवासी चन्द्र नगर, लोहावट पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। अब मामले में आगे की जांच गोलूवाला थानाप्रभारी भजनलाल को सौंपी गई है। पुलिस टीम में ये रहे शामिल अवैध पोस्त पकड़ने की कार्रवाई में पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनदीप कौर, सहायक उपनिरीक्षक देवीलाल, कॉन्स्टेबल अमनदीप नैण, रमेश कुमार डेलू, अरविन्द कुमार, पवन कुमार शामिल रहे।
