


श्रीगंगानगर।मोबाइल पर लिंक भेजकर बैंक खाते से 99999 रुपए निकाल लेने का एक मामला शुक्रवार को शहर के साइबर थाने में दर्ज हुआ। वारदात गांव एक बी छोटी के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुई। ग्रामीण को अपनी बेटी का इलाज करवाना था और वह इसके लिए जयपुर के दुर्लभ जी अस्पताल का नंबर ढूंढ रहा था। इसी दौरान पीड़ित का संपर्क किसी गलत साइट पर हो गया। नंबर सर्च करने के कुछ देर बाद उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेजने की बात कही। कुछ देर बाद मिले लिंक पर पीड़ित ने जैसे ही क्लिक किया, उसके बैंक खाते से 99999 रुपए निकल गए।सदर थाना क्षेत्र के गांव एक बी छोटी के रहने वाले सुभाष कुमार पुत्र श्रवण कुमार की ओर से दर्ज मामले में बताया गया कि उसकी बेटी बीमार है। ऐसे में उसने इलाज के लिए जयपुर के दुर्लभ जी अस्पताल का नंबर सोशल मीडिया पर ढूंढा। उसे वहां जो नंबर मिला उस पर उसने संपर्क किया तो फोन अटैंड करने वाले ने खुद को दुर्लभ जी अस्पताल का कर्मचारी बताया। फोन अटैंड करने वाले ने उसे रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ देर बाद कॉल बैक करने की बात कही। कुछ देर बाद संबंधित नंबर से कॉल आया।कॉल करने वाले ने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन दस रुपए जमा करवाने को कहा। पीड़ित ने दस रुपए दिए गए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कॉल करने वाले ने उसे एक लिंक भेजा। इस पर क्लिक करने के साथ ही कॉल करने वाले ने सुभाष के बैंक एकाउंट को ऑपरेट कर लिया और इसमें से 99999 रुपए निकाल लिए। बैंक के मैसेज मिलने पर सुभाष ने साइबर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया। जांच इंस्पेक्टर रामप्रताप वर्मा को दी गई है।
