

हनुमानगढ़।टिब्बी पुलिस थाने में 7 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जातिसूचक गालियां निकालने और नकदी छीनने का नामजद मामला दर्ज हुआ है।टिब्बी पुलिस थाने में 7 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जातिसूचक गालियां निकालने और नकदी छीनने का नामजद मामला दर्ज हुआ है। एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज होने के कारण जांच संगरिया सीओ प्रतीक मील कर रहे हैं।संगरिया सीओ प्रतीक मील ने बताया कि मनजीत कौर (61) पत्नी गुरदेव सिंह मजहबी निवासी वार्ड 5, सूरेवाला ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार की रात को करीब आठ बजे चक 11 सीडीआर रोही नाईवाला में सुल्तान अली पुत्र शेख मोहम्मद, सकूर मोहम्मद पुत्र सुल्तान अली, मकबूल अली पुत्र सुल्तान अली, शाहबान अली उर्फ भुट्टो पुत्र फिकण, जाकर पुत्र शाहबान अली उर्फ भुट्टो, नूर हसन पुत्र वजीर अली और नूर नबी पुत्र वजीर अली निवासी सूरेवाला ने उसके पुत्रों के साथ मारपीट की। जातिसूचक गालियां निकाली और 50 हजार रुपए छीनकर भाग गए। पुलिस ने मारपीट-छीनाझपटी और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच संगरिया सीओ प्रतीक मील कर रहे हैं।टाउन में बस स्टैंड के पास से बाइक चोरी
दूसरे मामले के अनुसार टाउन शहर के बस स्टैंड के पास खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार जसकरण सिंह पुत्र जीवनसिंह जटसिख निवासी वार्ड 4, सिलवाला खुर्द पीएस टिब्बी ने रिपोर्ट दी कि उसने 25 मई को टाउन में बस स्टैंड व ऐतिहासिक गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह बाबा महताब सिंह के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। कोई अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल नौरंगलाल कर रहे हैं।
