


बीकानेर। प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए जरूरी द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम च्डीएलएडज् में प्रवेश के लिए प्री-डीएलएड परीक्षा अगस्त में करवाई जाएगी। प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी तय कर दी गई है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को ही प्री-डीएलएड परीक्षा कराने का दायित्व सौंपा गया है।
दरअसल, पिछले चार साल से प्री-डीएलएड की परीक्षा पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की ओर से ही करवाई जा रही है। परीक्षा के सफल आयोजन को देखते हुए बैठक में पांचवी बार भी प्री-डीएलएड का जिम्मा पंजीयक शिक्षा विभाग को ही सौंपा गया है। अब नोडल एजेंसी की ओर से जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल तय किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए राज्य के 372 डीएलएड कॉलेजों की करीब 25 हजार सीटों पर 12वीं पास विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय हुआ। बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर के पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़ शामिल हुए।
लेवल वन टीचर के लिए होती है परीक्षा
प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन के पदों पर लगने के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा का होना अनिवार्य है। दो वर्षीय डिप्लोमा यानी डीएलएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्री-डीएलएड के जरिए ही होगा।
प्री-डीएलएड की परीक्षा जल्द ही करवाई जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को मीटिंग हुई है। प्री-परीक्षा के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। -डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री
राजकीय टीटी कॉलेज बीकानेर और अजमेर हो सकेंगे नए सत्र की काउंसलिंग में शामिल : कॉलेज आयुक्तालय ने राजकीय टीटी कॉलेज बीकानेर व अजमेर को नए शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए काउंसलिंग में शामिल नहीं करने के आदेश को वापस ले लिया है। कॉलेज शिक्षा के आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। एनसीटीई के आगामी आदेशों तक काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के आदेश को वापस लिया गया है। अब यह कॉलेज बीएड दो वर्षीय और एमएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम की काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।
