


बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आव्हान पर नशा सप्लायरों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन प्रहार के तहत पूगल पुलिस ने गुरूवार को नाकाबंदी के दौरान एक सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 44 किलों डोडा पोस्त और 130 ग्राम
अफीम बरामद किया। पूगल सीआई विकास विश्रोई ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि बज्जू रोड़ पर आरडी 685 के पास एक शख्स नशे की सप्लाई देने की फिराक में घूम रहा है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोडू निवासी
श्रीचंद पुत्र पाबूराम को दबोच कर उसके कब्जे से नशे की खेप बरामद कर ली। बताया जाता है कि श्रीचंद बीते काफी समय से डोडा पोस्त और अफीम की सप्लाई में लिप्त है । दो दिन पहले भी पुलिस ने उसे नशे की खेप के साथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी लेकिन यह बचकर निकल गया। सीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच सीआई खाजूवाला अरविन्द सिंह को सौंपी
गई है।
