


बीकानेर। जिला प्रशासन की स्कूल बालवाहिनी के खिलाफ अनैतिक तरीके से कार्यवाई के खिलाफ अब बालवाहिनी लामबद्व होने शुरू हो गये है और जिला प्रशासन के इस कदम के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे है। जिसके चलते आज बालवाहिनी यूनियन के अध्यक्ष अजीत कुमार दाधीच के नेतृत्व में जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। प्रदर्शन करने वाले बालवाहिनी संचालकों ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूली कर रही है। अगर उस फीस से प्रत्येक बच्चों को वाहन के लिए सब्सिडी दी जाए तो बालवाहिनी चालक सीमित सवारी बैठाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं। उन्होनें संभागीय आयुक्त से स्कूल प्रबंधकों को पाबंद करने की गुहार लगाई है। प्रदर्शन करने वालों में ऑटो यूनियन इंटक के हेमन्त किराडू,अनिल चौधरी,एडवोकेट बजरंग छीपा,अनिल मारु ,ललित सुथार, दीपक तंवर सहित सैकड़ों बालवाहनी चालक मौजूद रहे। बाद में जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में आग्रह किया कि कोरोना काल से ग्रसित वाहन चालकों को कागजात कंप्लीट कराने के लिए एक महीने का समय दिया जाए। पेट्रोल डीजल सीएनजी की कीमत और टैक्स अधिक इससे वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान होने की बात कही।
