बीकानेर। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा की पहल पर सोमवार को एकदिवसीय जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नापासर सहायक अभियंता कार्यालय में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मंत्री सुमित गोदारा के निजी सहायक कृष्ण पारीक, भाजपा देहात उपाध्यक्ष जसवंत दैया, देहात मंत्री राजाराम ओझा, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास कस्बा, भाजपा मंडल महामंत्री डूंगरदान चारण, तथा बिजली विभाग के अधिकारी के.के. कस्बा, सहायक अभियंता कपिल गुप्ता और कनिष्ठ अभियंता निखिल आचार्य उपस्थित रहे।
मंत्री के निजी सचिव कृष्ण पारीक ने बताया कि मंत्री गोदारा के निर्देशानुसार लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के चारों केंद्रों — बीकानेर ग्रामीण, नापासर, लूणकरणसर और महाजन — में एक साथ ऐसे जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
शिविर के दौरान ट्रांसफार्मर खराबी, पोल बदलने, नए बिजली कनेक्शन, वोल्टेज उतार-चढ़ाव जैसी कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं, जिन मामलों के समाधान में समय लगना था, उनके आवेदन लेकर शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया गया।
- Advertisement -
भाजपा देहात उपाध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों की बिजली संबंधी शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। मंत्री सुमित गोदारा ने प्रत्येक मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी है ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित हो सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से आमजन को राहत मिल रही है और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ रही है।
