बीकानेर। जिला कलेक्टर ने रविवार को श्री करणी सिंह स्टेडियम में बैठक कर जिले में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में जिला खेल अधिकारी से संविदा पर नियुक्त खेल प्रशिक्षकों की संख्या, सीसीटीवी व्यवस्था, खेल सामग्री, सफाई, सुरक्षा, रखरखाव, घास लगाने और इंडोर स्टेडियम किराया बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी खेल प्रशिक्षकों के लिए सुबह और शाम बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। नगर निगम को सभी खेल स्थलों पर जल्द बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए गए।
- Advertisement -
निरीक्षण के दौरान श्री करणी सिंह स्टेडियम के सभी 16 सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। इस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें तुरंत चालू करने, उनकी मॉनिटरिंग के लिए एलईडी स्क्रीन लगाने और परिसर की साफ-सफाई में सुधार करने के निर्देश दिए। कई कमरों में महीनों से ताले लगे होने और गंदगी पाए जाने पर भी नाराजगी जताई गई।
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए राउंड-द-क्लॉक गार्ड तैनात करने का निर्णय लिया गया और नगर निगम को इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया।
मल्टीपर्पज स्टेडियम का निरीक्षण करते समय बारिश का पानी घुसने, दरारें और खुले तार मिलने पर जिला कलेक्टर ने आरएसआरडीसी अधिकारियों से तुरंत मरम्मत कराने को कहा।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भू, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता गहलोत, सहायक अभियंता कमल भोजक और आरएसआरडीसी से महेन्द्र चोपड़ा मौजूद रहे।