

बीकानेर। लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और उससे औद्योगिक इकाइयों को हो रहे नुकसान के विरोध में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल संभाग मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता के.के. कस्वां से मुलाकात कर शोभासर-बदरासर इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से अवगत कराया। जुगल राठी ने बताया कि लगातार हो रही ट्रिपिंग और बिजली कटौती के कारण उत्पादन बाधित हो रहा है, जिससे उद्योगों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में प्रस्तावित नया जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) लंबे समय से लंबित है और निर्माण में हो रही देरी के कारण समस्या और गंभीर हो गई है।
शोभासर-बदरासर इंडस्ट्रियल डवलपमेंट सोसाइटी के उपाध्यक्ष संदीप बुडानिया ने कहा कि व्यापारी लंबे समय से बिजली आपूर्ति की स्थिति सुधारने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
- Advertisement -

सोसाइटी के कोषाध्यक्ष दामोदर माहेश्वरी ने झुके हुए विद्युत पोल और ट्रिपिंग की समस्या के चलते दुर्घटना की आशंका जताई और जल्द सुधार की मांग की।
मुख्य अभियंता के.के. कस्वां ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को कार्य में तेजी लाने, तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने और सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जितेन्द्र चौधरी, गोपाल बोराणा, कुलदीप सिंह शेखावत, प्रेम पडिहार, चन्द्र पडिहार, सुभाष सियाग, सुभाष तर्ड, मदन लाल स्वामी, नारायण राठी, नवीन चाण्डक, राधेश्याम राठी, सौरभ गौदारा, बाबूलाल सांरण और बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव संजय जैन सांड सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने जल्द से जल्द समाधान की मांग दोहराई।