


शराब पिलाकर मारपीट, सोने-चांदी के जेवरात लूटने का मामला दर्ज
जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक महिला से मारपीट कर उसके गहने लूटने का मामला सामने आया है। पीड़िता तिलक नगर निवासी तेरसी देवी पत्नी प्रेम कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें राणवीर, जुगल, उपदेश, वजीर और अनिल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
11 मई की है घटना
प्रार्थिया के अनुसार, आरोपियों ने पहले उसके बेटे को शराब पिलाई, फिर आपसी साजिश के तहत पीड़िता के साथ मारपीट की। इसी दौरान उसके पास रखे सोने की मूर्ति और चांदी के चार फुलड़े जबरन छीन लिए गए। हमले में महिला को अंदरूनी चोटें आई हैं।

पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। जेएनवीसी थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -
फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है।