बीकानेर: छापेमारी के बाद किरोड़ी लाल मीना का सचिन पायलट पर तीखा पलटवार, बोले– राजनीति की जरूरत नहीं
बीकानेर। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के “किसे एक्सपोज कर रहे हैं” वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है। बीकानेर के समता नगर स्थित भूरा कॉम्प्लेक्स में रविवार रात छापेमारी के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम नकली बीज व कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। सचिन पायलट को इससे तकलीफ क्यों हो रही है?”
कबाड़ की कर रहे हैं जांच
मंत्री मीना ने कहा, “हम तो सचिन पायलट के कबाड़ों की जांच कर रहे हैं। जब हम मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, तो पायलट को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि एक किसान पुत्र होकर वह ऐसे बयान दे रहे हैं।”
अब तक 30 से ज्यादा गोदामों पर छापेमारी
कृषि मंत्री की टीम ने बीकानेर में तीस से अधिक बीज व खाद्य सामग्री गोदामों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 11,663 किलो उर्वरक, 1,136 लीटर कीटनाशक और 62.40 क्विंटल बीज जब्त किए गए। इससे पहले भी किरोड़ी मीना कई जिलों में नकली कृषि सामग्री के खिलाफ सख्त अभियान चला चुके हैं।
- Advertisement -
राजनीति नहीं, कार्रवाई जरूरी
मीना ने कहा, “हमारी सरकार काम कर रही है, जबकि कुछ लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। हम मिलावटखोरों और कालाबाजारी करने वालों को एक्सपोज कर रहे हैं। इसमें राजनीतिक सवाल उठाना जनता के हितों के खिलाफ है।”
कृषि मंत्री की इस कार्रवाई को लेकर किसानों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है। वहीं, सचिन पायलट और भाजपा सरकार के बीच इस बयानबाज़ी ने राजस्थान की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है।