


हनुमानगढ़: गर्भवती प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की आत्महत्या, लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे दोनों
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के ढाबां गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी गर्भवती प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
सांगरिया सीओ करण सिंह ने बताया कि राजू सिंह अपनी प्रेमिका सुमन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों पिछले कुछ समय से साथ ही रह रहे थे। शनिवार सुबह जब दोनों 8 बजे तक घर से बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए।
फर्श पर सुमन का शव नग्न अवस्था में पड़ा था, जबकि राजू सिंह पंखे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- Advertisement -

सीओ ने बताया कि राजू सिंह की करीब 15 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते उसका तलाक हो गया था। पहली पत्नी से उसका एक बेटा भी है, जो फिलहाल अपने ननिहाल में रह रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं।