


डेरना शराब दुकान पर नकली शराब का पर्दाफाश: 8 कार्टन नकली शराब, 35 कार्टन एक्सपायर्ड बीयर जब्त
उदयपुर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेरना की सरकारी शराब दुकान पर नकली शराब की बिक्री का भंडाफोड़ किया। टीम ने आरएमएल व्हाइट लेस वोडका और काउंटी क्लब के 8 कार्टन नकली शराब तथा 35 कार्टन एक्सपायर्ड बीयर जब्त की। इस दौरान स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया गया।
कार्रवाई के दौरान मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य सप्लायर गोविंद सिंह और लाइसेंसधारी भंवर सिंह फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें सक्रिय हैं।
मुखबिर की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
आबकारी आयुक्त उदयपुर नकाते शिवप्रसाद मदन के निर्देश और जोधपुर ज़ोन के अतिरिक्त आयुक्त सीमा कविया के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। राजसमंद के सहायक आबकारी अधिकारी विकास कुमार और आबूरोड निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने डेरना की कंपोजिट शराब दुकान पर दबिश दी। जांच में दुकान और गोदाम से नकली शराब और एक्सपायर्ड बीयर बरामद हुई।
- Advertisement -
दुकान संचालक फरार, तीन आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में पता चला कि दुकान पर नकली शराब सप्लाई करने वाले आरोपी देवप्रकाश भंवरिया उर्फ नाथूराम और गोविंद सिंह दबिश की भनक लगते ही फरार हो गए। टीम ने जाड़न टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो वाहन (RJ 21 UF 0044) बरामद कर उसमें मिले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नागौर निवासी देवप्रकाश भंवरिया, ब्यावर निवासी भंवरसिंह और विक्रमसिंह शामिल हैं।

अजमेर से होती थी सप्लाई, फैक्ट्री की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि नकली शराब अजमेर से आबूरोड सप्लाई की जाती थी। विभाग अब नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पता लगाने में जुटा है। इसके साथ ही मुख्य सप्लायर गोविंद सिंह और लाइसेंसधारी भंवर सिंह की तलाश जारी है।
टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में सिरोही, पाली और राजसमंद के आबकारी अधिकारियों और निरीक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा, देवाराम, लेखराज गहलोत और चक्रवर्ती सिंह समेत अन्य अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
आगे की जांच जारी
आबकारी विभाग के अधिकारी अजय जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। नकली शराब की फैक्ट्री का पता चलते ही और बड़े खुलासे होने की संभावना है।