


मासलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के एक फरार आरोपी सुरेश मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और एएसपी शंकर लाल मीणा के नेतृत्व में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी डीएसपी अनुज शुभम के सुपरविजन में की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश मीणा, निवासी बड़ा पुरा थाना मासलपुर, पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में फरार चल रहा था।
मासलपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा के अनुसार, मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भावली मोड़ से 19 वर्षीय सुरेश मीणा को गिरफ्तार किया। सुरेश के खिलाफ पहले भी स्मैक तस्करी के आरोपों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था।

फिलहाल, पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में कितने समय से शामिल था और उसके नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन हैं।