


भिनाय पुलिस की कार्रवाई: 1020 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
भिनाय पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के आरोप में दो फरार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1020 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय थाना पुलिस ने दो फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस के अनुसार, केकड़ी जिले की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम राजपुरा (सरवाड) के पास केकड़ी रोड पर एक संदिग्ध वाहन खड़ा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ होने की आशंका थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की और उसमें से 1019 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। यह अवैध सामग्री RJ 01 GC 8698 नंबर की बोलेरो गाड़ी में ले जाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
- Advertisement -
गिरफ्तार किए गए आरोपी मुकेश गुर्जर और गोपाल गुर्जर लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस अब इनसे आगे की पूछताछ कर रही है।