


डीडवाना में फ्री रोडवेज सेवा का गलत फायदा उठाने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ कर मुफ्त यात्रा की कोशिश की।
राज्य सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त रोडवेज सेवा की शुरुआत के बाद से लोग इसे भुनाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में डीडवाना में एक युवक ने एडमिट कार्ड को संशोधित कर फ्री यात्रा का प्रयास किया।
डीडवाना रोडवेज बस स्टैंड पर एक परिचालक ने इस युवक को पकड़ा, जो सीकर से नागौर जा रहा था। जब परिचालक ने किराया मांगा, तो युवक ने अपना एडमिट कार्ड पेश किया। हालांकि, जिस स्कूल को परीक्षा केंद्र बताया गया था, वह असली परीक्षा केंद्र नहीं था। परिचालक की सतर्कता से जब बस डीडवाना डिपो पहुंची, तो सच्चाई खुल गई और युवक को डीडवाना थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। गिरफ्तार युवक, अनिल, ने स्वीकार किया कि उसने किराया बचाने के लिए यह कदम उठाया। परिचालक रितेश ने बताया कि इस सुविधा की शुरुआत के बाद से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, और वह खुद कई फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ चुका है।