


बूंदी: रायथल तहसील में एक पटवारी को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी हेमंत पालीवाल किसान भंवर लाल से उसकी भूमि को गैर खातेदारी से खातेदारी में दर्ज कराने के बदले में 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। किसान ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत बूंदी एसीबी में दर्ज कराई, जिसके बाद एसीबी टीम ने योजना बनाकर पटवारी को गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप लगाया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के अनुसार, पटवारी पहले ही किसान से 1 हजार रुपये की रिश्वत ले चुका था और शेष 4 हजार रुपये के लिए किसान को परेशान कर रहा था। जैसे ही पटवारी ने किसान से 4 हजार रुपये रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश दी और पटवारी को रायथल तहसील कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ लिया।

जांच के दौरान, रिश्वत की राशि पटवारी के पेंट की जेब में रखे पर्स से बरामद की गई। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले की जांच एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में की जा रही है।