


केकड़ी में स्पा सेंटर पर मसाज कराने आए कुछ लोगों ने मसाज करने से मना किए जाने पर सेंटर पर काम करने वाली महिलाओं व संचालिका के साथ मारपीट कर दी। एक महिला की आंख फूटकर बाहर आ गई, वहीं एक अन्य गर्भवती महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवतियों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा स्पा सेंटर में तोड़फोड़ व लूटपाट की भी गई। सिटी थाना पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में अजमेर रैफर कर दिया गया है। अजमेर पहुंचने के बाद स्पा सेंटर पर काम करने वाले युवक का उनके पास फोन आया कि तीन-चार लोग स्पा सेंटर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। उक्त बदमाश यहां से एलईडी टीवी, मोबाइल व गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपये भी ले गए गए तथा सेंटर का सारा सामान तोड़ दिया। पुलिस ने पोलूराम जाट सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 126(2), 189(2), 331(6), 109(1), 307 व 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
