


बीकानेर। अगर देखा जाये तो पिछले चार पांच दिनों से कलक्टर परिसर में प्रेम प्रसंग के मामले आ रहे है जिससे कई बार दोनों पक्षों में झगड़ा भी हो रहा है। पहले लडक़ा लडक़ी भाग जाते है फिर वह विवाह करके पुलिस की मदद मांगने पुलिस कार्यालय में आते है उनके आने की सूचना जैसे ही दोनों परिवारों को मिलती है दोनों परिवार मौके पर पहुंच कर प्राय: लडक़े के परिवार के साथ मारपीट या लडक़े के साथ मारपीट का मामला आ रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को प्रेमी युगल एडीएम कोर्ट पहुंचे। नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी प्रेमी युगल के एडीएम कोर्ट पहुंचने के साथ ही युवती के परिजन भी एडीएम कोर्ट आए और हंगामा किया। युवती को मिन्नत कर परिजन मनाते रहे, लेकिन युवती प्रेमी के साथ एडीएम कोर्ट में बैठी रही। युवती ने परिजनों के साथ जाने से इंकार किया। प्रसंग के मामले को लेकर कलक्टर परिसर में परिवार जनों ने किया हंगामा
