बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है.
उनकी जगह पार्टी ने उनके बेटे करण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद से बृजभूषण शरण सिंह की उम्मीदवारी को लेकर सवाल उठ रहे थे.
माना जा रहा था कि इस बार उनका टिकट कटना तय है, लेकिन बीते रोज़ से ही कई चैनलों ने सूत्रों के हवाले से ये दावा करना शुरू कर दिया कि पार्टी बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह को टिकट दे सकती है.
- Advertisement -
वहीं, रायबरेली से पार्टी ने दोबारा दिनेश प्रताप सिंह पर अपना भरोसा जताया है.
बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी दलों के लिए पांच सीट छोड़कर बाक़ी 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 73 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी थी.
रायबरेली और कैसरगंज सीट के लिये प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी थी. अब इन दो सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ गए हैं.

