देश में चुनावी माहौल बना हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान का दौर जारी है। ये तो आप जानते ही होंगे कि मतदान करने के लिए वोटर आईडी कार्ड बेहद ही जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में वोटर आईडी कार्ड पर सारी जानकारी का अपडेट रहना भी आवश्यक है। अक्सर देखा गया है कि शादी के बाद महिलाओं का घर का पत्ता बदल जाता है। इस वजह से उन्हें अपना वोटर आईडी कार्ड दूसरी जगह पर ट्रांसफर कराना होता है। ये काम आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए जरूरी दस्तावेज
भारतीय निर्वाचन आयोग यानी ईसीआई ने वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कई दस्तावेजों को जरूरी कर रखा है।
पानी, बिजली और गैस के बिल
- Advertisement -
आधार कार्ड
बैंक या पोस्ट ऑफिस की मौजूदा पासबुक
भारतीय पासपोर्ट
अंत में राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल के साथ आपका रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
शादी के बाद वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें
किसी भी महिला को शादी के बाद अपने वोटर आईडी कार्ड पर नए पत्ते को अपडेट करना होता है। ऐसे में अगर महिला शादी करके किसी दूसरी विधानसभा में गई है तो उसे फॉर्म 8 भरना होगा।
सबसे पहले राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद पोर्टल पर लॉगइन करें।
फिर आपको शिफ्टिंग ऑफ रेसिडेंस या फिर मौजूदा वोटर आईडी कार्ड में किसी गलती को सुधारने वाले विकल्प के लिए फॉर्म 8 पर क्लिक करें।
इसके बाद खुद को चुनने के बाद अपना मौजूदा ईपीआईसी नंबर दर्ज करें।
अपनी वोटर जानकारी को जांचने के बाद शिफ्टिंग ऑफ रेसिडेंस और विधानसभा से बाहर शिफ्ट होने वाले विकल्प को चुनें।
फिर आपको फॉर्म 8 में मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी। इसमें राज्य, जिला, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नए पत्ते की जानकारी और साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेजों की जानकारी। अंत में केप्चा कोड भरके सबमिट कर दें।
फॉर्म 8 सबमिट करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर या फिर ईमेल पर आवेदन करने का नंबर आ जाएगा।
10 से 15 दिनों बाद आप नए वोटर आईडी कार्ड को स्थानीय चुनाव ऑफिस से हासिल कर सकते हैं या फिर राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल वेबसाइट से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

