कोरोना महामारी में यूके की फार्मा कंपनी एस्ट्रेजनेका के फॉर्मूले पर बनाई गई वैक्सीन कोविशील्ड से जुड़ी एक खबर सामने आने के बाद देशभर में डर का माहौल बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस्ट्रेजनेका कंपनी ने यूके के हाईकोर्ट में यह स्वीकारा है कि उनके द्वारा कोविशील्ड ब्रांड नेम से बनाई गई वैक्सीन में Thrombosis with Thrombocytopenia Syndrome (TTS) के खतरनाक साइड इफेक्ट पाए गए हैं, जो कि काफी दुर्लभ मामलों में ही देखने को मिलेगा। इस बीमारी में खून के थक्के जम जाते हैं। इससे हार्ट अटैक और कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के होने का खतरा रहता है। एस्ट्रेजनेका कंपनी ने जिस फॉर्मूले को बनाया था। उसी फॉर्मूले की मदद से भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में करीब 175 करोड़ कोविशील्ड के डोज लगे हैं।
इस खबर के सामने आने के बाद कई लोग यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने कौन-सी वैक्सीन लगवाई है? इसी कड़ी में आज हम आपको उस तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपने कौन-सी वैक्सीन लगवाई है?
इस बारे में पता करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर https://selfregistration.cowin.gov.in/ विजिट करना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। यह करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपकी वैक्सीनेशन की डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी। यहां से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपने कौन सी वैक्सीन लगवाई है।

