मध्य प्रदेश बीजेपी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्वीट करके बताया है कि इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर 13 मई को मतदान होना है. इंदौर में अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय को मिलाकर 23 प्रत्याशी मैदान में थे. आज नाम वापसी का अंतिम दिन है.
मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके बताया है कि अक्षय कांति बम बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने एक गाड़ी में अक्षय कांति के साथ एक सेल्फ़ी लेकर ट्वीट की है.
- Advertisement -
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री मोहन यादव जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है.”
नामांकन वापिस लेने और भाजपा में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार का स्वागत किया है.
उन्होंने लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रगतिशील विचारों से प्रभावित होकर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी ने हमारे साथी श्री कैलाश विजयवर्गीय जी और लोकप्रिय विधायक रमेश मेन्दोला जी की उपस्थिति में आज अपना नामांकन वापस लिया. मैं राष्ट्रवादी भाजपा परिवार में आपका आत्मीय स्वागत करता हूं.”

