अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चेतावनी दी है कि अगर चीन ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ हमले में रूस की मदद करना बंद नहीं किया तो अमेरिका चीन के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकता है.
अमेरिका का आरोप है कि चीन जो सामान रूस को देता है, उसका इस्तेमाल रूस यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध में करता है.
बीजिंग में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने चीन के अपने समकक्ष को ये स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा करके वो “कोल्ड वॉर के बाद यूरोप की सुरक्षा के लिए सबसे बड़े ख़तरे” की मदद कर रहा है.
हालांकि बीबीसी से बातचीत में उन्होंने ये नहीं बताया कि अमेरिका चीन के ख़िलाफ़ किस तरह के कदम उठा सकता है.
- Advertisement -
इसके साथ ब्लिंकन ने इस बात की तरफ़ भी इशारा किया है कि अमेरिका कुछ मामलों में आगे बढ़ा है.
उन्होंने फेन्टानिल नाम के नशीले पदार्थ को अमेरिका पहुंचने से रोकने में चीन की कोशिशों की तारीफ़ की.
अमेरिका के लिए उसकी ज़मीन तक पहुंचने वाले इस नशीले पदार्थ की सप्लाई का चीन सबसे बड़ा स्रोत है.
अमेरिका में ये इतना बड़ा मुद्दा है कि व्हाइट हाउस ने कहा था कि इसके कारण देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है.
ब्लिंकन ने “ईरान के साथ चीन के रिश्तों” का ज़िक्र करते हुए कहा कि चीन इसका इस्तेमाल इसराइल के साथ ईरान के तनाव को कम करने के लिए कर सकता है.
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मध्यपूर्व में चीन “सकारात्मक भूमिका” निभा सकता है.
ब्लिंकन 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिन के दौरे पर चीन पहुंचे थे.
बीते 10 महीनों में ब्लिंकन का ये दूसरा चीन दौरा है.
बीते साल दोनों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था, जिसके बाद दोनों देश अपने आपसी रिश्तों में नरमी लाने की कोशिश कर रहे हैं और दोनों के बीच बातचीत और कूट
नीतिक कोशिशें बढ़ी हैं.

