ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने बताया है कि पद पर रहने के दौरान उन्होंने ऐंगज़ाइटी का इलाज करवाया था.
‘द ऑस्ट्रेलियन’ में छपी एक रिपोर्ट में मॉरीसन ने अपनी ऐंगज़ाइटी के लिए शारीरिक थकान और राजनीति की कठोर बाध्यताओं को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा है कि अपनी इस मानसिक दशा के लिए उन्होंने मदद लेने की ठानी. अगर वो अपना इलाज नहीं कराते तो गहरे डिप्रेशन में फंस सकते थे.
उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियों के प्रति समाज की धारणाओं को मिटाने के लिए ही उन्होंने ये बात साझा की थी. मॉरीसन 2018 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे.
- Advertisement -
मॉरीसन ने कोविड महामारी के दौरान सरकार के उठाए गए कदमों पर निगरानी रखनी शुरू की थी. उन्होंने खुद ही कुछ मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल ली थी.

