स्थानीय पत्रकार श्रवण हसन बताते हैं, “विभिन्न मस्जिदों की ओर से इस हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन हो सकता है. इस्लामी कल्याण फाउंडेशन नामक एक संगठन ने विरोध प्रदर्शन की अपील की है.”
बीते बृहस्पतिवार को मंदिर में आगजनी और दोनों भाइयों की हत्या के बाद बीजीबी की तीन पलटनें मौके पर तैनात की गई थी. बाद में परिस्थिति सामान्य होने के कारण उनको वापस बुला लिया गया था.
लेकिन मंगलवार को स्थानीय मुसलमानों ने हत्याकांड की जांच की मांग में ढाका-खुलना हाइवे पर सड़क अवरोध किया था.
प्रदर्शकारियो ने करीब पांच घंटे तक उस सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी थी. बाद में पुलिस ने उनको वहां पहुंच कर अवरोध हटाया था. उस दौरान पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई. मीडिया में छपी रिपोर्टों में कहा गया है कि परिस्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को रबर की गोलियां भी चलानी पड़ी थी.

