भारत के उन किसानों के लिए एक अच्छी खबर है, जो खरीफ की फसल फसल बोने की तैयारी कर रहे हैं या इस काम की शुरुआत कर चुके हैं। एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि भारत इस बार भी टिड्डियों से मुक्त रहेगा। बता दें कि कि कुछ साल पहले तक किसानों के लिए ये सबसे बड़ा खतरा बन गए थे। जोधपुर स्थित टिड्डी चेतावनी संगठन द्वारा भारतीय कृषि मंत्रालय और किसान कल्याण संगठन के अंतर्गत हाल ही में एक सर्वे किया गया।
इस साल टिड्डियों से मुक्त रहेगा भारत- सर्वे
सर्वे में भारत को इस साल के पहले पखवाड़े में टिड्डियों से मुक्त पाया गया है। इस सर्वे के दौरान 165 जगहों का परीक्षण किया गया, जिनमें ज्यादातर जगहें गुजरात और राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत रेगिस्तानी टिड्डियों की गतिविधियों से मुक्त है। सर्वेक्षण के दौरान रेगिस्तानी क्षेत्र शुष्क पाया गया और सूरतगढ़ में कुछ स्थानों पर वनस्पति हरी मिली।
सर्वेक्षण में वैश्विक संस्था एफएओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया कि ईरान, पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान में टिड्डियों को लेकर स्थिति शांत है। इसके अलावा बलूचिस्तान के उत्तरी क्षेत्र के दलबंद में कुछ हल्की-फुल्की गतिविधियां देखीं गईं हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के रेगिस्तानी क्षेत्र में टिड्डियों के प्रजनन के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं हैं।

