क्या आप भी आज सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 22 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड के प्राइस 550 रुपये कम हुए हैं। जबकि चांदी की कीमतों में भी 1000 रुपये की कमी आई है।
हालांकि महीने की शुरुआत से लगातार गोल्ड की कीमतों में तेजी बनी हुई थी। वहीं, इस वक्त कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड के प्राइस 82 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं।
सोने चांदी के लेटेस्ट रेट
गुड रिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, देश में आज 24 कैरट सोने का भाव 550 रुपये की गिरावट के बाद 73,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं। वहीं, 22 कैरट गोल्ड के रेट में आज 510 रुपये की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद भाव 67,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं। जबकि 18 कैरट गोल्ड का प्राइस 420 रुपये कम होकर 55,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दूसरी तरफ चांदी का भाव 1000 रुपये की कमी के बाद 85,500 रुपये प्रति किलो है।

