कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, नौकरी के लिए फिर टंकी पर चढ़े, बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो कूदकर दे देंगे जान
जयपुर। कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने एक बार फिर राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नौकरी की मांग को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायक (सीएचए) रविवार को फिर से जगतपुरा सीबीआई फाटक स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़े स्वास्थ्य सहायकों ने कहा सरकार ने अगर जल्द से जल्द हमारी मांग को पूरा नहीं की तो हम आत्महत्या कर लेंगे। क्योंकि पिछले ढाई साल से हमें परेशान किया जा रहा है। इसकी वजह से जीवन यापन मुश्किल हो रहा है।
दरअसल, कोरोना काल के दौरान पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेशभर में 28 हजार सीएचए वर्कर्स की नियुक्ति की थी। जिन्हें कोरोना मरीजों के उपचार के साथ घर-घर जाकर दवाई पहुंचाने, सैंपल लेने की भी जिम्मेदारी दी गई थी। कोरोना खत्म होने के बाद CHA वर्कर्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के साथ ही सरकार ने सभी को नौकरी से हटाने का आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के बाद से प्रदेश में सभी CHA ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसके पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के वक्त बीजेपी नेताओं ने भी समर्थन किया था। बीजेपी सरकार के गठन के बाद सीएचए को नौकरी नहीं मिली। इसके बाद बीजेपी सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया हैं।
सिर्फ राजस्थान में ही CHA को हटाया गया
- Advertisement -
पानी की टंकी पर चढ़ी CHA संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष पूजा बावरिया ने कहा कि हम अपनी जायज मांग को लेकर लम्बे वक्त से आंदोलन कर रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। इसलिए आज हमें मजबूरन टंकी पर चढ़ना पड़ा हैं। अगर अब भी सरकार ने हमारी मांग को पूरा कर हमें फिर से रोजगार नहीं दिया। हम अपनी जान दे देंगे। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। पूजा ने कहा कि कोरोना के वक्त न सिर्फ राजस्थान बल्कि देशभर में CHA को नियुक्ति दी गई थी। लेकिन सिर्फ राजस्थान में ही CHA को हटाया गया हैं। जबकि दूसरे राज्यों में CHA आज भी काम कर आम जनता कि जिंदगी को बचाने का काम कर रहे हैं।

