


राजस्थान। आगामी तीन दिन मानसून की गतिविधियां सुस्त रहेगी। इससे तापमान में वृद्धि के साथ ही मेघ बरसने के आसार न के बराबर रहेंगे। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अब 21 अगस्त के बाद भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले मौसम साफ रहेगा। हालांकि बीच बीच में छिटपुट बारिश होने के आसार है। इससे पूर्व बीते दिन गुरूवार दोपहर से मानसून के मेघ बरसने पर विराम लगा है।

मौसम केंद्र के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि मानसून की ट्रफ रेखा मध्य समुद्र तल से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, जयपुर, ग्वालियर, वाराणसी, गया, मालदा और फिर पूर्व की ओर मणिपुर तथा बांग्लादेश और दक्षिण असम में अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र से गुजर रही है। जबकि पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात से महाराष्ट्र तट तक निचले स्तर पर फैली हुई है। मौसम के इस सिस्टम से प्रदेश में बारिश की संभावना कम हो गई है।