बीकानेर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आज कोर्ट में पेश किया। एनआईए कोर्ट ने हत्याकांड में शामिल सातों आरोपियों को जेल (ज्यूडिशियल कस्टडी) भेज दिया है। पुलिस ने गोगामेड़ी की हत्या करने वाले 2 शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी के साथ ही उनका सहयोग करने वाले आरोपियों को भी पकड़ा था। एनआईए ने 4 दिन पहले ही गोगामेड़ी हत्याकांड मामले से जुड़ी फाइल-पत्रावली और आरोपियों को अपनी कस्टडी में ले लिया था। बाद में एनआईए ने इस केस में मदद के लिए पुलिस मुख्यालय और कमिश्नरेट से टीमें मांगी थी, ताकि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के साथ-साथ संदिग्धों की धरपकड़ भी की जा सके।
इस मामले की जांच के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने हत्या करने वाले शूटर मकराना के जूसरी निवासी रोहित राठौड़, हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी, फरारी में सहयोग करने वाले रामवीर जाट, उधम सिंह और वारदात के पहले नितिन को पनाह देने के मामले में पूजा सैनी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही हत्या की साजिश में शामिल भवानी सिंह उर्फ रोनी, राहुल और सुमित को हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।

