बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में लगातार जेब कटने की घटनाएं सामने आ रही है और जिससे क्षेत्र वासी सतर्कता बरत सकें। रविवार को थाने में दर्ज मामले के अनुसार गांव गुसाईंसर बड़ा से एक बुजुर्ग श्रीडूंगरगढ़ में सुनार की दुकान पर रुपए चुकाने आए और वारदात का शिकार हो गए। राजकीय अस्पताल में बुजुर्ग की जेब कट गई और उन्होंने रविवार को थाने में अज्ञात आरोपी लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गुसाईंसर बड़ा निवासी 70 वर्षीय सोहनराम पुत्र नत्थूराम नायक ने पुलिस को बताया कि वह 14 दिसम्बर को वह गांव से सुनार को रुपये देने श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा और दांत में दर्द की शिकायत के कारण वह अस्पताल चला गया। यहां पर्ची कटवाते हुए उसकी जेब से 19,500 रुपए नगदी चोर ने निकाल लिए। बुजुर्ग ने पुलिस से कैमरे में कैद आरोपी को ढूंढ कर उसके रुपये दिलवाने की गुहार लगाई है। हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
