बीकानेर। दो मामा ससुरो के साथ मिलकर एक खेत पड़ौसी ने जबरदस्ती खेत काश्त करने का मामला खेत मालिक ने थाने में दर्ज करवाया है। गांव तोलियासर निवासी चंपालाल पुत्र अर्जुनलाल पुरोहित ने सेरूणा थाने में भोजास निवासी करणीसिंह पुरोहित, मालसिंह पुरोहित, लखसिंह पुरोहित के खिलाफ आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गांव भोजास की रोही में उसकी पत्नी के नाम एक खेत है। इसका पड़ौसी करणीसिंह ने उसके मामा ससुर माल सिंह व लख सिंह के साथ मिलीभगत कर जबरदस्ती गुंडागर्दी से खेत काश्त कर लिया है। वह 29 नवम्बर को खेत संभालने गया तो आरोपी का कृषि सामान खेत मे पाया और उसका सामान आरोपी ने चोरी कर लिया। ओलमा देने पर आरोपी ने उसे धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
