


बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले की टाउन थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश निवासी दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 700 ग्राम अफीम बरामद की है। टाउन पुलिस ने अफीम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई नशीले और मादक के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की गई। फिलहाल पुलिस एनडीपीएस में मामला दर्ज कर दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, बीकानेर रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजीव पचार के निर्देश में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है।
जिसके तहत टाउन पुलिस ने एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान एनडीपीएस के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार टिब्बी रोड स्थित एचएमएच नहर पुलिया पर दो युवक आते हुए पुलिस टीम को दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर दोनों युवक छिपने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने दोनों को शक के आधार पर रोक लिया। दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से 700 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों की पहचान महेश आर्य (27) पुत्र श्यामलाल आर्य निवासी वार्ड 3 पीएस रामपुरा जिला नीमच एमपी और अजय चौहान (28) पुत्र मानसिंह चौहान निवासी मोहल्ला कोटियानाला पीएस सिद्धिगज जिला सिहोर मध्यप्रदेश के रूप में हुई। पुलिस दोनों तस्करों को थाने ले आई और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच सीआई वेदपाल कर रहे हैं। पुलिस दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ कर अफीम लाने और कहां सप्लाई देनी थी इसके बारे में पूछताछ में जुटी हुई है।