


बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक मंदिर में चोरों ने तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर लिखमीसर गांव स्थित बिश्नोई मंदिर से 10 हजार रुपए चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने मंदिर को बार-बार निशाना बनाने के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया है। वारदात करते दो नकाबपोश चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। पीलीबंगा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई देवीलाल ने बताया कि बद्रीप्रसाद (58) पुत्र रामप्रताप बिश्नोई निवासी लिखमीसर पीएस पीलीबंगा ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि वो गुरू जम्भेश्वर मंदिर समिति लिखमीसर के अध्यक्ष पद पर है। बद्रीप्रसाद ने बताया कि गुरू जम्भेश्वर मन्दिर लिखमीसर में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने मन्दिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर मन्दिर में रखे 10 हजार रुपए चोरी किए हैं। हाल मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी दो बार इसी तरह की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। मंदिर समिति अध्यक्ष बद्रीप्रसाद ने बताया कि पहले हुई दो चोरियों को लेकर भी पुलिस थाने में लिखित सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे सभी ग्रामीणों और धर्म प्रेमियों में भारी आक्रोश है।
बद्रीप्रसाद ने बताया कि उन्होंने पुलिस से ग्रामीणों और धर्म प्रेमियों के आक्रोश को देखते हुए जल्द से जल्द चोरों को पकड़ गिरफ्तार करने की मांग की है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में दो चोर चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों चोरों ने कपड़े से मुंह को ढका हुआ था। जिसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी गई है। पीलीबंगा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फ़िलहाल चोरी की वारदात को सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से ट्रेस करने के प्रयास में जुटी हुई है।
