बीकानेर। शहर में कई जगहों से ऐसी शिकायत सामने आ रही है कि कई बूथों पर मतदान प्रक्रिया बहुत धीमी गति से हो रही है। इसको लेकर लोगों को कई घंटों लाइनों में लगना पड़ा। शहर के चांडक भवन के एक बूथ पर की शिकायत जब डॉ. बी.डी कल्ला को मिली तो मौके पर पहुंचे और मौके पर मुन्ना भादाणी से जानकारी ली और मतदान प्रक्रिया की धीमी की जानकारी ली और गति बढ़ाने को बोला। मुन्ना भादाणी ने मौके से डॉ.कल्ला को पूरी जानकारी दी चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक चल रही है और शांति ही रहेगी।
