बीकानेर – जिले में चल रहे मतदान के दौरान बीकानेर विधानसभा पश्चिम में मतदाताओं को सबसे ज्यादा रुझाव सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बीकानेर विधानसभा पश्चिम में अब तक 13.89 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पूर्व में 12.90 प्रतिशत, खाजूवाला में 11.25, कोलायत में 11.43, लूणकरणसर में 7.5, श्रीडूंगरगढ़ में 11.8 और नोखा में 7.7 प्रतिशत वोट कास्ट हो गए हैं।
