बीकानेर। अपना घर आश्रम में दो प्रभुजनों की मौत की खबर निकल कर सामने आ रही है। इस आशय की दो अलग-अलग मर्ग रिपोर्ट चूरू में रहने वाले अपना घर आश्रम के संजय चौधरी ने दी है। रिपोर्ट में बताया कि अनिल शर्मा 18 नवम्बर को अचानक फिसल गई। उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अपना घर आश्रम में रहने वाले अज्ञात प्रभुजन की 20 नवम्बर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
