सादुलपुर। सादुलपुर के निकटवर्ती चैनपुरा के पास 15 नवम्बर की दोपहर बाद राजस्थान परिवहन निगम की बस में आतिशबाजी के पोटाश के कारण धमाका हो गया। इस ब्लास्ट में चार बालिकाएं घायल हो गई, जिनके हाथ झुलस गए। साथ ही बैग में भी आग लग गई।मिली जानकारी के अनुसार चूरू निवासी अनवर अली की पत्नी रुखसाना बानो अपने बच्चों के साथ अपने पीहर भादरा जाकर वापस चूरू आ रही थी। वापसी के दौरान उसके 14 वर्षीय बेटे इस्लाम शादी में आतिशबाजी करने के लिए भादरा से थोड़ा पोटाश ले आया। उसने पोटाश के बारे में मम्मी को नहीं बताया और चुपचाप बैग में कपड़ों के बीच में छुपा दिया।बस में अज्ञात कारणों से पोटाश में आग लग गई और तेज धमाका हो गया। अचानक हुए धमाके से बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चालक ने बस को साइड में रोक कर खाली करवाया और आग को बुझाया।सूचना मिलते ही सिद्धमुख पुलिस मौके पर पहुंची और बारूद ब्लास्ट से झुलसी बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया।बारूद के धमाके की आग से सीट पर बैठी चूरू की बालिका प्रवीण, भादरा की गुलशन, नजमा और मनीषा के हाथ पैर झुलस गए। घायलों का सिधमुख के निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
