


नागौर। नागौर के गच्छीपुरा थाना इलाके में 17 साल की नाबालिग लडक़ी की दो दिन पुराने शव मिलने के मामले में पुलिस ने उसके पति सहित अन्य को हिरासत में लिया था। मामले में शनिवार रात को कांस्टेबल को धक्का देकर आरोपी साबिर पुलिस गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गया था। आरोपी के भागने पर गच्छीपुरा थाना पुलिस सहित आसपास के थानों की पुलिस ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस सूत्रों की मानें तो साबिर व उसे भगाने वाले उसके साथी पूरी तैयारी कर चुके हैं। दरअसल, साबिर देश छोडऩे की फिराक में है। उसके दुबई जाने को लेकर उसके टिकट भी बन चुके हैं। वो दिल्ली या मुम्बई से दुबई की फ्लाइट पकड़ देश छोडऩे की तैयारी में है। हालांकि पुलिस मामले में जिले सहित राज्य और उसके बाहर भी उसकी तेजी से तलाश कर रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले के अनुसार एक 17 साल की लडक़ी का पानी के टांके में दो दिन पुराना शव मिला था। जिसकी पहचान होने पर साबिर खान व उसके पिता सहित अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वहीं लडक़ी के पिता ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी मामले में पुलिस ने साबिर खान को पकड़ा था, लेकिन रात को ही वो पूरी प्लानिंग के साथ कॉन्स्टेबल को धक्का देकर पुलिस कस्टडी से भागने में कामयाब हो गया था। अब वो देश छोडऩे की तैयारी में है।
