


हनुमानगढ़.हनुमानगढ़ में एक युवक ने मारपीट कर रुपए छीनने का मामला जंक्शन थाने में दर्ज कराया गया है।
हनुमानगढ़ में एक युवक से मारपीट कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में घायल की लिखित शिकायत के आधार पर जंक्शन थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिहाग ने बताया कि टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल में भर्ती बलजिन्द्र सिंह (40) पुत्र मेहरसिंह रामगढ़िया ने पुलिस को बयान देकर बताया कि वह गांव धोलीपाल हाल वार्ड 48, चूना फाटक के पास हनुमानगढ़ जंक्शन का निवासी है और चूना फाटक पर बेल्डिंग की दुकान करता है। साथ ही होटल चलाता है। उसका कुछ लोगों के साथ पानी की पाइप की बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है।उसने शिकायत में बताया कि वह बुधवार रात को करीब 11-11.15 बजे के बीच होटल बंद कर पैदल घर जा रहा था। रास्ते में ठेके के आगे पृथ्वी खीचड़ और राकेश उर्फ बबलू बैठे थे। उनसे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने घर के लिए रवाना हो गया। जैसे ही वह घर पहुंच कर गेट खोलने लगा, तभी पीछे से पृथ्वी खीचड़ ने उस पर डंडे से वार किया और राकेश उर्फ बबलू ने थाप-मुक्कों से मारपीट की।आरोपी उसकी पेंट की जेब में से 27 हजार रुपए भी निकालकर ले गए। शोर मचाने पर भगताराम और प्रदीप ओड उसके पास पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिहाग को सौंपी है।
