


बीकानेर। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कल लखा सर पटवार हल्के के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो आक्रोश रैली निकाली गई क्षेत्र के लोगों में सूडसर उप तहसील में शामिल किए जाने पर तथा इसी समस्या का स्थाई समाधान न ढूंढने की गैर जिमेदाराना व्यवहार के विरोध में रैली निकाली गई
तथा आज धरने पर आक्रोश सभा का आयोजन हुआ जिसमे पूर्व विधायक मंगला राम गोदारा, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, ईमीलाल गोदारा, केशराराम गोदारा, विवेक माचरा,गौर्धन खिलेरी, नानुराम नैण, महेंद्र सिंह, सोहनराम नैण, सहिराम गोदारा, माननाथ सिद्ध आदि ने संबोधित किया।
क्षेत्र के सभी नेताओं ने एक स्वर में न्याय के सुर साधे।
सभा में सर्व सम्मति से प्रशासन घेराव की घोषणा हुई ।
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि दिनांक 1 अगस्त को सुबह 11 बजे एकत्रित हो प्रशासन का घेराव करेंगे । सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या के पहुंचने का आग्रह किया
इस मौके भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे सज्जन सिंह, उत्तमनाथ सिद्ध, नारायण गोदारा, राजू सिंह , भीखाराम खिलेरी, कुनणा राम शर्मा, गणेश पौटलिया, जगदीश गोदारा, मामराज गोदारा, रिद्धकरण भाट, सही राम गोदारा, मोहन सिंह देवडा आदि।
