


बीकानेर। नोखा उपखण्ड के साईसर गांव की एक युवती को इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेल करने और मारपीट करने का मामला पांचू थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में साईसर निवासी हंसराज बिश्नोई ने गांव के 4 नामजद और 2-3 अन्य युवकों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत 15 दिन पहले उसकी बेटी के नाम से किसी युवक ने फर्जी आइडी बनाकर उसकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने लडक़ी के फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर मैसेज करने लगा और उसे घर से उठाने की धमकियां देता रहा। इस दौरान युवक ने घर से निकलने पर उसे उठा ले जाने की धमकी भी दी। जिसके बाद बेटी ने डर के मारे परिजनों को बात बताई।
रास्ते में की छेड़छाड़
27 जुलाई को युवक ने लडक़ी को मैसेज में धमकाया और लिखा कि अगर तू बगरेवाला धोरा मेले में आई तो तुझे हम उठाकर ले जाएंगे। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई को सुबह उसकी बेटी और दो अन्य लड़कियां तीनों अमावस्या के अवसर पर नाथूसर रोही स्थित बगरेवाला धोरा जंभेश्वर मंदिर दर्शन के लिए गईं। वापस आते समय मंदिर से आधा किमी दूर सरकारी स्कूल के पास 2 बाइक पर गांव के नवरतन बिश्नोई, अनिल, सुनील और रामकिशोर विश्नोई के साथ 2-3 अन्य युवक बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान नवरतन ने आते ही उसकी बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी करने हुए छेड़छाड़ और मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
